पुलिस लाइन में नशे की हालत में जवान ने चलाई गोली,पुलिस जांच में जुटी है..

मेदिनीनगर।झारखण्ड के पलामू जिले के शहर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में शुक्रवार को नशे की हालत में पुलिस जवान शशिरंजन कुमार ने गोली चलाई है।इस संबंध में मेजर द्वारा शहर थाना में दिए गए सूचना के आलोक में पुलिस ने शहर थान में जवान से पूछताछ की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार,जवान शशिरंजन नशे की हालत में एक पेड़ पर निशाना रहा था। गोली की आवाज सुनकर आसपास लोग पहुंच गये।जिसके बाद मेजर ने इसकी सूचना थाना को दी।शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर राइफल को जब्त करते हुए जवान को शहर थाना में लाकर पूछताछ की गयी।इस सम्बंध में एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि जवान का राइफल जब्त कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!