Ranchi:सदर अस्पताल में डिलेवरी कराने पहुंची महिला के ज्वेलरी सहित कई समान की चोरी,पुलिस जुटी जांच में

राँची।सदर अस्पताल में चोरो ने दुस्साहस दिखाते हुए एक दंपत्ति का ज्वेलरी व अन्य समानों से भरा बैंग व बाइक उड़ा लिया। पीड़ित कडरु निवासी राजीव कुमार ने बीते शनिवार को पेट दर्द होने के बाद अपनी पत्नी ज्योति कुमारी डिलेवरी के लिए बाइक पर लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में भर्ती करने के बाद शनिवार को ऑपरेशन के बाद शाम सात बजे के आसपास लेबर रूम से जेनरल वार्ड में शिप्ट कर दिया गया। वही राजीव अपनी बाइक (जेएच 01 बीडी 7625) अस्पताल परिसर में ही लॉक कर खड़ी कर दी थी। इसी बीच रविवार की रात में बैग उड़ा लिया।बैंग में बाइक की चाभी भी थी।आज सुबह जब राजीव अपने घर से बाइक की दूसरी चाबी मंगवाया। किसी काम के लिए बाइक लेने गया तो बाइक भी गायब मिला। इसके बाद होश उड़ गये। मामले की सूचना लोअर बाजार थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। आशंका जताया जा रहा है कि चोर राजीव का रेकी कर रहा था। इस संबंध में राजीव ने लोअर बाजार थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है।

नीद में उड़ाया समान

रविवार की रात 12 के आसपास लेबर वार्ड के बाहर बरामदे में महिला के पति राजीव सो गया दो बजे जब सोकर उठा तो पास में रखा बैग गायब था। पीड़ित राजीव कुमार ने बताया कि बैग को दबा के सोये थे। चोर इतनी चालाकी से ले गया कि पता ही नही चला। बैग में राजीव की पत्नी ज्योति का सोने का मंगल सूत्र व नाक का नथिया, चांदी का बिछिया, पायल, और पति-पत्नी के आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, बाइक की चाबी के अलावा 800 रुपये नकद रखा हुआ था। अपने स्तर से खोजबीन की लेकिन तबतक चोर फरार हो चुका था। चोरी की वारदातें तब हो रही हैं जब अस्पताल में लाखों रुपए महीना खर्च कर सीसीटीवी कैमरा व सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं।

error: Content is protected !!