गढ़वा:आंधी तूफान का कहर,आंधी में बांस का बखार जड़ सहित उखड़ कर पलट गया,चार बच्चों की मौत की खबर
गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले से बड़ी दुःखद खबर आई है।जहां रविवार को आंधी-तूफान ने कहर बरपा दिया।बताया जा रहा है कि मछली पकड़ने गए बरवाही गांव के बच्चे तूफान में फंस गए। इस आफत से बचने के लिए वे पास के बांस की कोट में छिप गए।इस बीच तूफान से बांस के पेड़ ही उखड़ गए,ये पेड़ बच्चों पर ही गिर गए। हादसे में सभी बच्चे इन पेड़ों के नीचे दब गए। हादसे में सभी बच्चों की मौत की सूचना है हालांकि बच्चों को पेड़ों के नीचे से बाहर निकालने के लिए जेसीबी लगाई गई।इसी बीच खबर आग की तरह इलाके में फैल गई है।सैकड़ों लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुटी है।जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य मे जुटी है।वे सभी गांव के एक पोखर में मछली पकड़ने गए थे। आंधी चलने के साथ बारिश शुरू हो गई। इस बीच लोग पोखर से निकलकर बांस के बखार के नीचे बैठे हुए थे। आंधी में बांस का बखार जड़ सहित उखड़ कर पलट गया।