Ranchi:फतेहउल्लाह रोड में मंगलवारी शोभायात्रा निकालने के मामले में दो पर नामजद व 90 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में पांच मार्च की रात करीब 10.35 बजे फतेहउल्लाह रोड में मंगलवारी जुलूस निकालने के मामले में लोअर बाजार थाना में दो पर नामजद व 90 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी फतेहउल्लाह रोड निवासी मो.फरीद खान ने दर्ज कराई है। आरोप है कि मंगलवारी जुलूस जबरन राजू विश्वकर्मा और विक्की नाम के युवक के नेतृत्व में मंगलवार की रात फतेहउल्लाह रोड में घुसा।मस्जिद के पास खड़ा होकर जुलूस में शामिल लोग अपशब्द कहने लगे। जुलूस में शामिल 80-90 लोग हंगामा कर रहे थे। मस्जिद में तरावी की नमाज चल रही थी। जब नमाज में शामिल लोगो ने मना किया तो जुलूस में शामिल लोगो ने उन्हें धमकी भी दी। इन सभी के विरुद्ध भादवि की धारा 290, 295 ए, 296, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!