फाइनेंस कर्मी से लूटपाट मामले में पुलिस ने दो अपराधी को दबोचा,लूटी गई रकम,बाइक सहित अन्य समान बरामद..

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह पुलिस ने फाइनेंस कर्मी के साथ हुए लूटपाट मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है।इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ फाइनेंस कर्मी से लूटी गई नगद राशि,बाइक समेत अन्य सामग्रियों को भी बरामद किया है।

इस संबंध में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 17 अगस्त की सुबह भेलवाघाटी थाने में RBL फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी शौकत अली से भेलवाघाटी थाना इलाके के झारखण्ड-बिहार के बॉर्डर स्थित अधेपुलिया के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की।इस दौरान 16 हजार रुपये समेत उसकी बाइक, मोबाइल, टैब, फिंगर प्रिंट स्कैनर भी लूट लिये।जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरिडीह एसपी अमित रेणु के निर्देश पर एक टीम का गठन कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इसके बाद टीम ने 24 घंटे के अंदर इस घटना में शामिल दो अपराधी चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर और संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!