Ranchi:जैप-10 की महिला सिपाही से मारपीट मामले में महिला थाना प्रभारी समेत दो को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर,विभागीय कारवाई का आदेश

राँची।जैप 10 की महिला आरक्षी भरोसी पूर्ति के साथ मारपीट के मामले में महिला थाना प्रभारी श्रीति कुमारी एवं सहायक अवर निरीक्षक जीरामणि हासदा को एसएसपी किया लाइन हाजिर।इन दोनों के ऊपर विभागीय कार्रवाई आदेश दिया है
बता दें राजधानी राँची में जैप 10 की महिला सिपाही को काउंसलिंग करने की बात कहकर थाना बुलाने के बाद दरवाजा बंद कर मारपीट करने के मामले में राँची के महिला थानेदार श्रीति कुमारी दोषी पाई गई है। महिला थानेदार के खिलाफ कोतवाली एएसपी मुकेश कुमार लुणायत ने गुरुवार को एसएसपी को जांच रिपोर्ट सौंपा।जांच रिपोर्ट में महिला थानेदार दोषी पाई गई।दोषी पाए जाने के बाद एसएसपी ने विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश देते हुए थाना प्रभारी और महिला एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया।

मालूम हो कि जैप 10 की महिला सिपाही भरोसी पूर्ति अपने पति राम कुमार से विवाद होने के बाद 25 मई को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 28 मई को महिला थाना प्रभारी श्रीति कुमारी ने फोन कर पीड़िता को काउंसलिंग के लिए थाना बुलाई थी और उसके पति के सामने ही पीड़ित महिला को जमकर पिटाई की थी। इसके बाद 29 मई को पीड़ित जैप 10 की महिला पुलिसकर्मी ने डीजीपी-एसएसपी को आवेदन देकर महिला थाना प्रभारी श्रीति कुमारी पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।

error: Content is protected !!