JHARKHAND:बोकारो में बेटे ने पिता की हत्या कर दी,माँ को मारकर घायल किया,पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया।

बोकारो।पारिवारिक विवाद में बीएसएल से रिटायर्ड कर्मी की हत्या बेटे ने कर दिया।मृतक की पत्नी ने बताया कि पर्स के लिए अपने पिता को मारा।कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मशाला कूटने वाले मुशल से मारकर किया हत्या।बहुत बुरी तरह से अपने पिता को सर पर मारकर किया हत्या।पूरा घर हुआ है लहूलुहान, खून से सनी है मृतक का शव पिता की हत्या और अपने माँ को लाठी से सिर पर मारकर किया घायल पिता की हत्या करने वाले हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार । मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।सिटी डीएसपी कर रहें है पूछताछ । घटना बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 की।इम्तियाज नाम के युवक ने अपने पिता मुमताज की हत्या कर दिया है।

error: Content is protected !!