Jharkhand:बोकारो में सड़क किनारे से मिला युवक का शव,अपराधियों ने पत्थर से चेहरे को कुचल दिया है.

बोकारो।बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के बैदकारो पंचायत स्थित फुसरो-बोकारो थर्मल हीरक रोड किनारे सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक का चेहरा पत्थर से कुचल उसकी हत्या करने की आशंका है। वहीं, युवक के गले पर सफेद रंग का गमछा बंधा हुआ है। शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र के लोगों की मौके पर काफी भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है।

युवक की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है। शव से बदबू भी आ रही है। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक की हत्या दो-तीन दिन पहले कहीं की गई है। रात में शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है।

युवक के हाथ और पैर भी बंधे मिले हैं। साथ ही युवक के एक पैर में जले का निशान भी मिला है।सुबह जब लोग सड़क किनारे पहुंचे तो युवक का शव देखा। घटना की सूचना फैलते ही लोगों की काफी भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

error: Content is protected !!