Ranchi:अशोकनगर में बुजुर्ग महिला हत्याकांड मामले में खुलासे के करीब पहुँची पुलिस,दो अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अशोकनगर रोड नंबर 4 में एक बुजुर्ग महिला की अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दिया था। इस मामले का राँची पुलिस खुलासे में करीब पहुँच गया है।सूत्रों से मिली जानकारी में अनुसार एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर राँची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए नरकोपी और लोहरदगा से दो अपराधियों को गिरफ्तार करने की सूचना है।हालांकि पुलिस की ओर से गिरफ्तारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें बीते 18 मार्च को अशोकनगर रोड नंबर-4 में रहनेवाले SBI के पूर्व DGM विजय कुमार सिन्हा की पत्नी मालविका सिन्हा घर पर अकेली थी। घर के अन्य सदस्य कुछ कार्य के लिए घर से बाहर गये थे।घर आने परिवार ने मालविका को कमरे में खून में लथपथ देखा। परिजनों ने देखा कि मालविका के शरीर पर चाकू से कई बार वार किये गये हैं। खून से लथपथ मालविका को उनके परिजन तत्काल हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

error: Content is protected !!