भाई के ससुराल में युवक प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में धराया,परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों की शादी करा दिया

बिहार के नालंदा जिले में बुधवार को आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर एक प्रेमी जोड़े कि शादी के बंधन में ग्रामीणों ने बांध दिया।यह मामला रहुई थाना क्षेत्र के पेशौर गांव का है।दरअसल, शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी नवल पासवान का (21) वर्षीय पुत्र अजीत पासवान अपने भाई का ससुराल पेशौर गांव आया हुआ था।अजित पासवान पिछले 3 महीने से अपने भाई के साली से चोरी छुपके मिल रहा था। प्रेमिका से मिलने अजित फिर से अपने भाई का ससुराल आया हुआ था। जिसे प्रेमिका के घरवालों ने आपत्तिजनक स्थिति में दोनों को पकड़ लिया। जिसके बाद लड़के के परिवार को भी बुलाया गया और ग्रामीणों की मदद से दोनों की बालिग होने की जानकारी लेते हुए गांव के शिव मंदिर में शादी रचा दी।इसको देखने के लिए दर्जनों ग्रामीण गांव के मंदिर के पास इकट्ठा हो गए। दोनों प्रेमी जोड़े ने बताया कि वह रजामंदी से शादी कर रही हैं। उन पर किसी तरह का कोई जोर जबरदस्ती नहीं किया गया है।

error: Content is protected !!