Ranchi:मामूली विवाद में युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाने की पुलिस ने पत्थलकुवा में एक युवक को चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। जेल जाने वाले आरोपी का नाम साहेब अंसारी उर्फ कल्लू है और वह पत्थलकुदवा का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार बीते रविवार की शाम सचिन एक्का नामक युवक का आरोपी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों आपस में भिड़ गए। इसी क्रम में आरोपी ने चाकू निकालकर युवक पर हमला कर दिया। इस घटना में सचिन को गर्दन व हाथ में चाकू लगी। घटना के बाद आरोपी भाग निकला। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में घायल सचिन को रिम्स भेजी। इसके बाद आरोपी के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार की। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है।

error: Content is protected !!