राँची में स्कोडा कार से हो रही थी अवैध शराब की सप्लाई,960 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार….

राँची।राजधानी राँची के खेलगांव थाना की पुलिस ने 960 बोतल अवैध देसी शराब के दो साथ एक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुंदर विहार कोकर निवासी चंदन कुमार गुप्ता है। वह स्कोडा कार से अवैध शराब लेकर जा रहा था। जिसकी सप्लाई बरियातू और मोरहाबादी में ढाबों और होटलों में होनी थी। उसे खटंगा पंचायत के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से पलामू के हमिदगंज का रहने वाला है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि राँची के ही रहने वाले जंगबहादुर नाम से व्यक्ति से अवैध रूप से शराब खरीदता है और उसकी सप्लाई करता है। पुलिस ने उसके कार से तो अवैध शराब पकड़ा ही उसकी निशानदेही पर खटंगा स्थित एक कमरे में भी रखे अवैध शराब को जब्त किया। खेलगांव थाना की पुलिस ने शराब सप्लाई करने वाले अभियुक्त जंगबहादुर के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की है और उसकी खोजबीन कर रही है। हालांकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

error: Content is protected !!