आईएएस पूजा सिंघल गई जेल,इधर ईडी की एक और छापेमारी,इस बार प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों पर छापेमारी

राँची।झारखण्ड के निलंबित आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी की कार्रवाई जारी है।आज बुधवार बाद फिर ईडी ने कारवाई की है।जानकारी के मुताबिक, हरमू हाउसिंग कॉलोनी में प्रेम प्रकाश के दो ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।इसके अलावा वसुंधरा अपार्टमेंट में भी छापेमारी की है।इससे पहले मंगलवार को ईडी ने राँची में विशाल चौधरी समेत अन्य लोगों के करीब 6 ठिकानों पर छापेमारी की थीं।इसके अलावा ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के सासाराम (बिहार) और वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है।

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को आज बुधवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद ईडी कोर्ट ने पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत की अवधि 8 जून तक की।उन्हें जेल भेजा गया।बता दें कि आज ही उनकी रिमांड की अवधि पूरी हो रही थी। इससे पहले नौ मई को पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार किया था।अब तक उन्हें तीन बार रिमांड पर लिया जा चुका है। पहली बार पांच दिन, दूसरी बार चार दिन व तीसरी बार पांच दिन के रिमांड पर लिया गया था। आज ही उनकी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत भी पूरी हो रही थी।

error: Content is protected !!