पति ने पत्नी के प्रेमी को मारकर जंगल में फेंक दिया था,कई दिनों बाद खुलासा हुआ,आरोपी गिरफ्तार..

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के केरेडारी पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा करीब 15 दिनों बाद कर लिया है।बताया गया कि पत्नी से था अवैध संबंध,पति को नागवार गुजरा पति ने दोस्त के साथ मिल कर कर दिया पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी। यह घटना 29 अप्रैल 2023 की है।घटना टंडवा थाना के तेलीया डीह में आरोपी मिथुन भुइयां ने गांव के ही कोमल भुड़यां की हत्या कर दिया और शव को केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू जंगल में फेंक दिया। कोमल के परिजनों के शिकायत पर केरेडारी पुलिस ने हत्या की छानबीन में जुट गई थी। और केरेडारी पुलिस 15 दिनों के बाद कोमल भुइयां हत्याकांड का गुत्थी सुलझा लिया। कोमल के हत्या के आरोप में मिथुन भुड़यां को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पुछताछ में आरोपी ने प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या करने की बात स्वीकार किया ।केरेडारी पुलिस ने हत्यारा मिथुन भुइयां पिता सुकर भुइयां ग्राम तेलियाडीह को गिरफ्तार कर शनिवार को हजारीबाग जेल दिया।कोमल भुइयां के हत्या के मामले में परिजनों के द्वारा 30 अप्रैल को थाना में 102/23 धारा 302/201 /34 भा०द०वि० दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने मोबाइल कॉल डंप के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

इधर केरेडारी थाना प्रभारी नयाल गॉडविन केरकेट्टा ने कहा की आरोपी मिथुन भुईयां ने पूछताछ में बताया कि कोमल भुइयां का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसे मिथुन को पता चल गया। 28 अप्रैल के रात कोमल भुइयां को मिथुन अपने सहयोगी के साथ शराब पिला कर केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू कंकरिया टोला जंगल में ले जा कर पत्थर से कुच कर हत्या कर दिया और हत्या कर एक अन्य सहयोगी के साथ फरार हो गया। 29 अप्रैल के सुबह केरेडारी पुलिस ने शव को बरामद किया था।

error: Content is protected !!