Ranchi:लाठी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या,पति गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में पत्नी की पीट-पीटकर पति ने हत्या कर दी। आरोपी को तुपुदाना ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम जतरू कच्छप है। वहीं मृतक महिला चंदवा कच्छप के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। बताया जा रहा है कि घटना 12 मार्च की देर रात की है। गिरफ्तार जतरु कच्छप ने पुलिस को बताया कि उस रात उसकी पत्नी से बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि उसने गुस्से में पत्नी की डंडे से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके बाद इलाज के लिए वह नारायणी अस्पताल लेकर गया। जहां से अस्पताल वालों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। सोमवार को वह उसे रिम्स ले जा रहा था,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस गिरफ्तार जतरु कच्छप को मंगलवार को जेल भेजेगी।

error: Content is protected !!