रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना,दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत

रामगढ़।जिले के चुटुपालू घाटी के गढ़के मोड़ के पास एक स्कूटी, एक स्कॉर्पियो और तेल का टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गयी है।इस हादसे में स्कूटी सवार चार लोगों की मौत हो गई।जिसमें दो बच्चे,एक महिला और एक पुरुष शामिल है।चारों एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं तीनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी जब्त कर लिया है।बताया जा रहा है कि हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया।सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया और आवागमन को सुचारू करवाया।समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।

error: Content is protected !!