Jharkhand:रामगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना,हजारीबाग के एसपी समेत आधा दर्जन लोग घायल

रामगढ।हजारीबाग के एसपी की गाड़ी का एक्सीडेंट हुई है।एसपी घायल है।राँची मेडिका लाया गया है।बताया जा रहा है कि एनएच 23 के हजारीबाग-राँची मुख्य मार्ग के रामगढ के कोठार के समीप हजारीबाग एसपी कार्तिक एस की इनोवा कार ने एक स्कूटी सवार को लिया चपेट में ले लिया है।इसके बाद अनियंत्रित होकर इनोवा टेलर से टकरा गया।दोनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।वहीं एसपी समेत आधा दर्जन लोग घायल है।जिसमे उनके अंगरक्षक भी घायल हो गए है।

बताया जा है कि एसपी कार्तिक एस हजारीबाग से राँची जा रहे थे इसी दौरान एसपी की गाड़ी के सामने स्‍कूटी के आने से वह एक ट्रेलर से जा टकराई.हादसे में एसपी के अलावा तीन बॉडीगार्ड भी घायल हुए हैं। इसके अलावा स्‍कूटी पर सवार एक महिला और दो बच्‍चे भी जख्‍मी हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार पहुंचे और हजारीबाग के एसपी से घटना की जानकारी ली। एसपी कार्तिक एस को इलाज के लिए राँची ले जाया गया है।

error: Content is protected !!