कैमूर में भीषण सड़क हादसा,9 लोगों की मौत,तेज रफ्तार स्कॉर्पियो,बाइक और कंटेनर में भिडंत….
कैमूर।बिहार के कैमूर जिले देर शाम भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी। घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास की है। तीन गाड़ियों की भिड़ंत में गाड़ी के परखच्चे उड़ गये ।बताया जाता है कि एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने पहले बाइक में टक्कर मारी और फिर खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार सवार आठ और एक बाइक सवार की मौत हुई है। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो डब्बा बन गया। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए। हादसे के बाद एनएच 2 पर भीषण जाम की समस्या बन गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना NHAI और मोहनिया पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गाड़ी के अंदर फंसे शव को बाहर निकालने के साथ-साथ सभी की पहचान में जुट गई है।
बताया जाता है स्कॉर्पियो सासाराम की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही थी। स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंची, ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया उसके बाद तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई, जहां सामने से आ रहे कंटेनर से जा टकराई। टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो पलट गई। इस पूरे हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 8 लोगों और बाइक सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।