तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर सड़क किनारे जा गिरा,कार में लगी भीषण आग,कार चालक की जिंदा जलकर मौत….

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले में पश्चिम बंगाल के फरक्का की ओर से बरहरवा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार बोनीडांगा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।इसके साथ ही कार में अचानक आग लग गयी।जिससे कार चला रहे युवक की जलकर मौत हो गयी।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बरहरवा थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस और ग्रामीणों के पहुंचते ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी।

जानकारी के अनुसार, कार फरक्का की ओर से आ रही थी, तभी बोनीडांगा के समीप दाएं तरफ एक पेड़ से टकरा गयी और कार खेत में नीचे जा गिरी। सड़क किनारे नीचे गिरने के बाद कार का गेट लॉक हो गया औ चालक का पैर भी स्टियरिंग में फंस गया। चालक ने निकलने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह निकल नहीं सका और अचानक आग लग गयी।देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गयी।

मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर निवासी सुशेन शेख (40 वर्ष) के रूप में की गयी है। बंगाल आरटीओ में ये कार मुकीम अख्तर के नाम से रिजस्टर्ड है।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव, इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, बरहरवा थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून, एसआई रमाशंकर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।

error: Content is protected !!