हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़:पति-पत्नी मिलकर देह व्यापार का कारोबार चला रहे थे,ऐसे होती थी डील…

डेस्क:
उत्तराखंड की पुलिस ने राजधानी देहरादून सहित दो जगह हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ करते हुए हैरतअंगेज खुलासा किया है। पहला मामला देहरादून के क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र का था। यहां  एएचटीयू की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए देह व्यापार चलाते थे। वहीं दूसरा मामला रूद्रपुर का है। यहां पति पत्नि मिलकर स्पा सेंटर की आड़ में देह का कारोबार चला रहें थे।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस को क्लेमेनटाउन क्षेत्र में पुलिस को चेकिंग के दौरान में चालक एवं तीन महिलाएं कार बैठी मिली थीं। पुलिस को देखते ही वाहन चालक थोड़ा परेशानी में आ गया जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने देहव्यापार का खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि युवतियों एवं महिलाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनको देह व्यापार में धकेल देते हैं। वह दिल्ली एवं अन्य जगहों से लड़कियों को लेकर आते हैं बता दें की पूजा पांडे एवं सचिन दोनों ही व्हाट्सएप के जरिए अलग-अलग राज्यों में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से देह व्यापार का धंधा चलाते हैं। इन्हीं ग्रुप के जरिए देह व्यापार का संचालन होता है। पुलिस ने कार चालक सचिन और पूजा को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं रुद्रपुर में  नैनीताल गैलेक्सी स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी। छापे के दौरान एएचटीयू की टीम ने स्पा सेंटर संचालक बल्लभगढ़ फरीदाबाद और हाल ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी संदीप वर्मा को हिरासत में ले लिया। मौके से हरियाणा निवासी दो, दिल्ली व रुद्रपुर के खेड़ा निवासी दो युवतियां मिलीं। भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर का संचालक उन्हें मसाज करने के नाम पर जॉब पर बुलाता था। बाद में देह व्यापार करने के लिए जोर देता था। अगर कोई विरोध करता तो उन्हें जॉब से निकालने की धमकी देता था। नौकरी के चले जाने के डर से युवतियां चुपचाप यह सब करती रहीं।

error: Content is protected !!