हेमन्त सोरेन के पूर्व प्रेस सलाहकार पिंटू और विनोद सिंह पहुँचे ईडी ऑफिस,पूछताछ जारी,ईडी कर सकता है आज बिनोद सिंह को गिरफ्तार..!
ईडी कर सकता है आज बिनोद सिंह को गिरफ्तार,चल रही है पूछताछ !
–इधर पूर्व सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से भी ईडी ऑफिस में पूछताछ जारी
राँची।जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अनुसंधान कर रहा है। इस मामले में हेमन्त सोरेन और बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद ईडी की रिमांड पर है। उनसे पूछताछ जारी है। शुक्रवार को ईडी ने हेमंत सोरेन के करीबी और आर्किटेक्ट बिनोद सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी सूत्रों की माने तो आज बिनोद सिंह गिरफ्तार हो सकते हैं। बिनोद सिंह के मोबाइल से ईडी को कई अहम जानकारियां मिली है जिसे उन्होंने हेमंत सोरेन को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज किया था। अब उसी संबंध में ईडी बिनोद सिंह और हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। बिनोद सिंह के मोबाइल से हेमंत सोरेन को ट्रांसफर पोस्टिंग सहित कई गुप्त सरकारी दस्तावेजों को भी भेजा गया था। इधर ईडी ने शुक्रवार को अचानक हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। उससे भी ईडी पूछताछ ईडी आफिस में की जा रही है।