सोशल मीडिया टिपण्णी मामले पर धर्म सम्प्रदाय देखकर कारवाई न करे हेमंत सरकार : प्रतुल शाहदेव
हिंदपीढ़ी में कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन कराएं राज्य सरकार
राँची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा की राज्य सरकार को निष्पक्षता से अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए।। उन्होंने कहा की अगर महामारी के इस विषम परिस्थिति में सोशल मीडिया में अगर कोई घोर आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो उस पर अवश्य कार्रवाई होनी चाहिए।लेकिन सिर्फ एक वर्ग और समुदाय को चिन्हित कर कार्रवाई होती है तो यह सरकार का पूर्वाग्रह दिखता है।प्रतुल ने कहा की मुख्यमंत्री को समझना चाहिए कि यह महामारी का समय है और इस समय पर राजनीति और तुष्टिकरण की बात सोचना भी नही चाहिए।प्रतुल ने कहा की पूरे राष्ट्र में आपदा से सम्बंधित कानून लागू है।अधिकारियों को पार्टी के एजेंट के रूप में कार्य नही करना चाहिए।अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए सिर्फ एक समुदाय से जुड़े लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया के पोस्टों पर एक तरफा कार्यवाही नही करनी चाहिए। राज्य सरकार और प्रशासन को चाहिए की वह सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ निष्पक्षता से कार्यवाही करें।
सरकार और प्रशासन को भड़काऊ पोस्ट और मीम एवम कार्टून के बीच के अंतर को भी समझना चाहिए।
प्रतुल ने कहा जहां एक ओर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले पर सरकार कार्रवाई कर जेल भेज रही है तो दूसरी तरफ हिंदपीढ़ी में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।प्रतुल ने कहा की हाल के दिनों में समाचार पत्रों, चैनलों और सोशल मीडिया में यह स्पष्ट दिखाया गया है कि हिंदपीड़ी में संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद भी कर्फ्यू का अनुपालन नही हो रहा है।उन्होंने कहा की लोगों का स्वस्थ रहना सर्वोपरि है और हेमंत सरकार को अविलंब चिन्हित एरिया में कड़ाई से कर्फ्यू लागू कराना चाहिए और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।