Jharkhand:सरायकेला समाहरणालय स्थित पीएफ ऑफिस में एसीबी की छापेमारी,4000 घूस लेते हेड क्लर्क गिरफ्तार

सरायकेला।समाहरणालय स्थित पीएफ ऑफिस में एसीबी टीम ने गुरुवार को छापेमारी की, इस दौरान एसीबी की टीम ने हेड क्लर्क रामधनी पंडित को चार हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. रामधनी पंडित को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी जमशेदपुर की टीम उसे अपने साथ जमशेदपुर लेकर चली गई जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

घूस मांगे जाने की गई थी शिकायत:

मिली जानकारी के अनुसार पीएफ ऑफिस के हेड क्लर्क रामधनी पंडित के द्वारा जयमंगल प्रसाद से घूस मांगी गई थी. जयमंगल ने इसी शिकायत जमशेदपुर एसीबी से की थी. एसीबी ने घूस मांगे जाने का सत्यापन कराया. सत्यापन में रामधनी पंडित के द्वारा घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई थी।

छापेमारी कर एसीबी ने किया गिरफ्तार:

घूस मांगे जाने की बात सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने छापामारी की और हेड क्लर्क को चार हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए रामधनी को अपने साथ जमशेदपुर ले गई, जहां औपचारिकता पूरी करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!