हजारीबाग:साइकिल से कोयला ले जा रहा युवक ट्रक की चपेट में आया,युवक की मौके पर मौत

हजारीबाग।जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड़ में मंगलवार की सुबह दुर्घटना में एक युवक मनोज पांडे की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक युवक साइकिल से कोयला ले जा रहा था। इसी दौरान राँची से हजारीबाग की ओर आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इसमें मौके पर ही युवक की मौत हो गई।वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचे। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।बताया गया कि युवक चरही का रहने वाला था।बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी रामगढ़ के एक युवक की मौत इसी स्थान पर सड़क दुर्घटना में हो गई थी।

error: Content is protected !!