हजारीबाग:दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गया था नाबालिग,दोस्त ने ही चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट.. …

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में कोलघाटी झील के समीप 14 वर्षीय सकीबुल अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने गया था।बर्थडे मनाने के दौरान दोस्तों के बीच कहा सुनी हो गई। इसी बीच एक दोस्त ने सकीबुल के पेट में चाकू घोंप दिया।घटना के बाद, तत्काल उसे हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल साकीबुल को राँची रिम्स रेफर कर दिया गया। हालांकि, रास्ते में ही सकीबुल ने दम तोड़ दिया।मृतक सकीबुल के पिता अजहर अंसारी ने बताया कि बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान दोस्तों के बीच विवाद हो गया।इसी क्रम में एक दोस्त ने सकीबुल को चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी जान चली गई।घटना को लेकर हजारीबाग लोहसिंघान थाना पुलिस कुछ कहने से परहेज कर रही है।घटना 22 दिसंबर की रात 8 बजे की है। लोहसिंघना थाना की पुलिस ने बताया कि अब तक घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।हालांकि, पुलिस सकीबुल को चाकू मारने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!