हजारीबाग:अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक और मजदूर की मौत

हजारीबाग।झारखण्ड के हज़ारीबाग जिला के टाटीझरिया के आंगो थाना क्षेत्र में अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर के पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई।बताया जाता है कि इन दिनों टाटीझरिया प्रखंड के आंगो थाना क्षेत्र में कोयला का अवैध व्यापार खूब फल-फूल रहा है,जिसकी पोल ट्रैक्टर के पलटने और मजदूरों की मौत के बाद खुल गई है।घटना गुरुवार की देर रात को घटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात बेडम निवासी छोटी तुरी कोयला लादकर भाड़े के ट्रैक्टर से ढुलाई कर रहा था। बेडम-आंगो के सड़क पर चढ़ाई चढ़ते वक्त बेडम स्कूल के नजदीक घटना घटी।घटना में 25 वर्षीय चालक छोटेलाल अगरिया और 18 वर्षीय मजदूर मोहन अगरिया ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में ममेरे फुफेरे भाई थे।छोटेलाल अगरिया मूलरूप से इचाक का रहने वाला है। जबकि मोहन अगरिया बेडम निवासी है।सुबह पुलिस ने शव बरमाद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मामले की छानबीन जारी है।

error: Content is protected !!