हजारीबाग:डैम में नहाने के लिए घर से निकला,रास्ते में हुई मौत,तेज रफ्तार ऑल्टो कार की चपेट में आया

हजारीबाग।जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के जमनीजार मोड़ के पहले एक युवक को सोमवार को एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने अपनी चपेट में ले लिया।युवक बुरी तरह घायल हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया पर रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। युवक कोनार डैम के लिए नहाने जा रहा था और इसी दौरान यह हादसा हुआ।मृतक की पहचान कारू सिंह (32) पिता हरि सिंह के रूप में की गई। कारू नहाने के लिए डैम जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार उसके सामने आ गई और कारू सिंह को कुचल दिया।लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही ड्राइवर कार लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल भेजा पर विष्णुगढ़ जाने के क्रम में ही युवक ने दम तोड़ दिया।

error: Content is protected !!