हजारीबाग :नाबालिग पोते का हाथ थामे पिता ने दी जज बेटे को मुखाग्नि,पंचतत्व में विलीन हुए,अंतिम यात्रा में शामिल हुए जज और वकील
हजारीबाग।झारखण्ड के धनबाद में अतिरिक्त जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद के पार्थिव शरीर का गुरुवार को हजारीबाग स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।दिवंगत एडीजी के नाबालिग पुत्र का हाथ थामे पिता अधिवक्ता सदानंद प्रसाद ने मुखाग्नि दी। इस दौरान माहौल गमगीन हो गया।इससे पहले शिवपुरी स्थित आवास से लेकर मुक्तिधाम तक माहौल पूरी तरह गमगीन रहा। पारिवारिक सदस्यों के अलावा उन्हें जानने वाले और परिजनों को सांत्वना देने वालों की भी आंखें नम थी। घर से लेकर मुक्तिधाम तक भीड़ लगी रही।
बुधवार सुबह धनबाद में मॉर्निंग वॉक करने के दौरान न्यायाधीश उत्तम आनंद को एक ड्राइवर ने ऑटो से जान बूझकर धक्का मार दिया। ऑटो की ठोकर से ADJ सड़क के किनारे गिर गए। खून से लथपथ करीब डेढ़ घंटे तक वह तड़पते रहे। उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तब डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिन के 11:00 बजे के लगभग हजारीबाग शिवपुरी में रहने वाले माता-पिता, भाई और परिजनों को घटना की जानकारी मिली। पत्नी कीर्ति सिन्हा हजारीबाग बार एसोसिएशन की सदस्य हैं और न्यायिक अधिकारी की तैयारी कर रही हैं।
अधिवक्ता से जज बने थे आनंद, धनबाद में 21 सितंबर 2020 से तैनात थे
उत्तम आनंद मूल रूप से हजारीबाग के शिवपुरी कॉलोनी के निवासी हैं। वे वकालत करते थे। फिर मई 2002 बैच के ज्यूडिशियल सर्विस के लिए चुने गए। बोकारो में पहली तैनाती हुई। उसके बाद वह जमशेदपुर, गुमला,राँची, डालटेनगंज में न्यायिक दंडाधिकारी रहे। फिर प्रोन्नत होकर तेनुघाट में एडीजे-1 के रूप में पदस्थापित किए गए। तेनुघाट के बाद उनकी पोस्टिंग धनबाद हुई। उनके पिता सदानंद प्रसाद व भाई सुमन शंभु हजारीबाग में वकालत करते हैं। आनंद धनबाद की जज कॉलोनी में पत्नी कीर्ति सिन्हा, बेटी कौशिकी आनंद (16), काव्या आनंद (14) और बेटा कुणाल आनंद (11) के साथ रहते थे।
अंतिम यात्रा में शामिल हुए
अंतिम यात्रा में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हजारीबाग अरुण कुमार राय, रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार शुक्ला, एडिशनल सेशन जज अमित शेखर, केके झा, बीके तिवारी, योगेश कुमार, दिनेश सिन्हा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिन्हा उर्फ मन्ने, सेक्रेटरी हीरालाल, अधिवक्ता में भैया संजय, सुशील कुमार सिन्हा, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, कृष्णा सिंह, सुमित सिंह, राकेश सिंह, प्रणव झा, ओप्रकाश सिंह, रमेश सिंह, हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता,भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, जिला कांग्रेस कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष मिथिलेश दुबे के अलावा दिवंगत एडीजी के तीनों आईएएस साले समेत पारिवारिक सदस्य,मित्र, शुभचिंतक और शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। घर से लेकर मुक्तिधाम तक सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएसपी महेश प्रजापति को लगाया गया था।
इससे पहले सदमे से उबरने के लिए सांत्वना देने वाले उनके घर पहुंचे सभी लोग इस घटना की CBI जांच की मांग कर रहे हैं। दुर्घटना का CCTV फुटेज देखने के बाद सभी कह रहे हैं कि यह साधारण घटना नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। ADJ उत्तम आनंद के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता सदानंद प्रसाद और छोटे भाई अधिवक्ता सुमन शंभू ने फिर दोहराया कि ADJ उत्तम आनंद की हत्या हुई है।