Ranchi:गोलगप्पा खाने से आधा दर्जन लोग बीमार पड़ गए !
राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र के गोरे करमटोली गांव में गोलगप्पे खाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार हो गए।बीमार लोगों में असगरी बेगम और इनके पांच बच्चे शामिल हैं।इसमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर है जिन्हें मांडर मुख्यालय स्थित मिशन कांस्टेंट लीवांस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।जहां तीनों का उपचार चल रहा है।बताया जाता है कि उपचाराधीन असगरी बेगम (35 वर्ष), आफरीन परवीन (13 वर्ष) और अलिफा परवीन (8 वर्ष) की हालत गंभीर है।जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है वहीं खुशनुमा परवीन (10 वर्ष), अफीफा परवीन (4 वर्ष) और जाहिद अंसारी भी अस्पताल में भर्ती है बताया जा रहा है कि असगरी बेगम और उसके पांच बच्चों ने गांव में घुमकर ठेला में गोलगप्पा बेचने वाले से गोलगप्पा खरीद कर खाया था। इसके बाद रात को अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी और उन्हें उलटी और दस्त होने लगा। बाद में स्थानीय स्तर पर ही उनका इलाज किया गया।लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।जिसके बाद उन्हें मांडर मिशन स्थित लीवांस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार गोलगप्पा खाने से असगरी बेगम और उसके पांच बच्चे ही नहीं गांव के कई अन्य लोग भी बीमार हैं।