गुमला:थार गाड़ी और बाइक में टक्कर,बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के मांझा टोली शंख नदी पुल के पास थार गाड़ी और बाइक की टक्कटर हुई। इस टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद रायडीह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।बताया जाता है कि युवक की पहचान तकबर सिंह के रूप में की गई है, जो पालकोट थाना क्षेत्र के भुसडीटोली के रहने वाला था।मिली जानकारी के अनुसार तकबर सिंह केमटे पंचायत के लाटू तेतर टोली से वापस लौट रहा था और थार गाड़ी गुमला से लोदाम की ओर जा रहा थी। इसी दौरान पुल पर बाइक और थार गाड़ी में भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अवर निरीक्षक शिवम गुप्ता और एएसआई रंजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।पुलिस ने बताया कि युवक के पॉकेट से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचना की गई है।घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि थार गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!