गुमला:राँची एसीबी की टीम ने दो महिला कर्मचारी को घूस लेते किया गिरफ्तार

गुमला।झारखण्ड के गुमला में DCLR ऑफिस में दो महिला कर्मचारी को एसीबी ने घूस लेते गिरफ्तार किया है।मंगलवार को रांची एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की है। एसीबी ने जिन दो महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, उनमें हेड क्लर्क वीणा देवी और मजीदन खातून शामिल है।दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम दोनों को लेकर राँची रवाना हो गई। जहां एसीबी मुख्यालय में दोनों से पूछताछ की जाएगी।बताया जाता है कि दोनों महिला कर्मचारियों के द्वारा लोगों से काम करने के बदले घूस की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत राँची एसीबी से की गई थी। जिसके बाद राँची एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है।इस कार्रवाई से जिला के सभी कार्यालयों में हड़कंप मच गया है।

error: Content is protected !!