गुमला:जंगली हाथी का हमला, एक ग्रामीण की मौत और दो जख्मी …
गुमला।झारखण्ड के गुमला जिला के पालकोट थाना क्षेत्र के बरडीह व देवगांव चापा टोली में जंगली हाथी ने तीन लोगों पर हमला कर दिया।जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।ग्रामीणों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि देवगांव चापाटोली निवासी क्रिस्टोफर एक्का (60 वर्ष), अजय मिंज (40 वर्ष) व इमिल बा के ऊपर हाथी ने हमला कर दिया।जिसके बाद तीनों जख्मी हो गए।एंबुलेंस 108 से अजय मिंज व क्रिस्टोफर एक्का को सदर अस्पताल लाया गया जहां क्रिस्टोफर एक्का को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि इमिल बा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि क्रिस्टोफर शौच करने के लिए घर से कुछ दूरी पर गया था। इस दौरान जंगली हाथी ने उनको पटक-पटक कर मार डाला।जबकि अजय मिंज पुआल लेकर आ रहा था इसी दौरान जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया।अभी भी जंगली हाथी के क्षेत्र में जमे रहने की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन जंगली हाथी क्षेत्र में तांडव मचाता रहता है जिससे कई किसानों के घर और खेत में लगी हुई फसलों को भी रौंदकर बर्बाद कर चुका है।
इस सिलसिले में वन विभाग से विशेष तौर पर सुरक्षा व हाथी भगाने की मांग की गई है और उसके पीड़ितों को मुआवजे की भी मांग की है। वहीं प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) बेलाल अहमद ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि क्षेत्र में विभाग द्वारा जंगली हाथी की रेकी की जा रही है और कागजी प्रक्रिया पूरी होने पर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। वन अधिकारियों ने जंगली हाथी के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की अपील लोगों से की है।