गुमला:भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली,स्थिति नाजुक,राँची रेफर

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष को अपराधियों ने गोली मार दी।यह घटना जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के रोकेड़ेगा मोड़ के पास हुई है।जहां सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने सुमित केशरी को गोली मारी दी।मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में सुमित को सदर अस्पताल ले गया,जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए राँची का मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया।बताया जा रहा है सुमित केशरी की हालत गंभीर है,उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।वही दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि सुमित और उनके भतीजे को रात करीब 9.30 बजे उनके ईंटा भट्ठा से कुछ लोगों ने उठाकर ले गया था।मिली जानकारी के अनुसार सुमित ने भतीजे को छोड़ने की विनती किया तो लोगों ने भतीजे को छोड़ दिया।और सुमित केशरी को अपने साथ ले गया।कुछ देर बाद करीब 11 बजे रात में सुमित को अपराधियों ने घुटने में गोली मारी और सिर को पत्थर से कूचकर फेंक दिया।पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और अस्पताल पहुँचाया।स्थिति को देखते हुए राँची रेफर किया।पुलिस छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!