गुमला:बाइक सवार युवक-युवती की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

गुमला।झारखण्ड के गुमला में मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर करौदी ढलान के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे की है। अब तक घटना कैसे हुई है इसके कारणों का पता नहीं चला है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक युवक का नाम गुलाब खत्री है और वह जोराग का रहने वाला है। वह ट्रैक्टर चलाने का काम करता था, जबकि उसके साथ एक 18 वर्षीय युवती भी थी।युवती के नाम का पता नहीं चला है लेकिन लोगों ने बताया कि वह फसिया के पौढाटोली की रहने वाली है। दुर्घटना इतनी भयावह थी की मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। वही, घटना सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला लाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!