प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से राज्यपाल ने की मुलाकात,झारखण्ड की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया
राँची। झारखण्ड के राज्यपाल श्री रमेश बैस इन दिनों नई दिल्ली दौरे पर हैं।आज माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान रमेश बैस ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को राज्य की राजनीतिक हालातों के साथ झारखण्ड की तमाम गतिविधियों से अवगत कराया।इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन पर प्रदेश भाजपा नेताओं द्वारा जो आरोप लगाये गये है, उसपर विस्तृत चर्चा हुई।इसके अलावा राज्यपाल ने कानून व्यवस्था से भी केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया।
बता दें कि बीते दिनों राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजी थी।रिपोर्ट में उन्होंने राज्य की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जतायी थी। वहीं, मुख्यमंत्री और उनके भाई पर प्रदेश भाजपा नेताओं ने जो ज्ञापन उन्हें सौंपा था, उसे राज्यपाल ने भारत निर्वाचन आयोग को भेजी थी। उस पर आयोग ने मुख्य सचिव से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट मंगलवार और बुधवार को भेजी गयी है। इस बारे में भी राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री को विस्तृत जानकारी दी।