झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर ये दो शनिवार को सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे,अधिसूचना जारी

राँची।झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर राज्य सरकार ने शनिवार को सरकारी ऑफिस खुले रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सरकार के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि 27 फरवरी से 24 मार्च तक विधानसभा का सत्र आहूत है।इस दौरान चार मार्च और 18 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही निर्धारित है। ये दोनों दिन शनिवार पड़ रहे हैं। विधानसभा के कार्यों के निष्पादन के इन दोनों दिन सचिवालय एवं संलग्न कार्यालय तथा राज्य सरकार के सभी अन्य कार्यालय जहां शनिवार अवकाश के रूप में घोषित है,अन्य कार्यदिवस की भांति खुले रहेंगे। बता दें कि तीन मार्च को बजट पेश होने के बाद होली की छुट्टी हो जाएगी, जिसके बाद बजट सत्र की कार्यवाही 13 मार्च से जारी रहेगी।यहीं कारण है कि इस सत्र में दो शनिवार चार और 18 मार्च को सरकारी ऑफिस खुले रहेंगे।

error: Content is protected !!