पांच लाख का इनामी नक्सली गोपाल गंझू ने राँची एसएसपी के पास किया आत्मसमर्पण। पुलिस ने थमाया 5 लाख का चेक।
राँची। 5 लाख के इनामी टीपीसी नक्सली वासुदेव गंझू उर्फ गोपाल गंझू ने गुरुवार को रांची एसएसपी अनीश गुप्ता के समक्ष सरेंडर कर दिया. गंझू के खिलाफ लातेहार जिले में अलग-अलग थाना में 29 कांड दर्ज हैं.
समर्पण के बाद मिला 5 लाख का चेक
पूर्व में गोपाल गंझू भाकपा माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था. माओवादी संगठन में वह एरिया कमांडर के रूप में लातेहार के उत्तरी क्षेत्र में था. सरेंडर के दौरान पुलिस ने सरेंडर पॉलिसी के तहत उसे पांच लाख रुपये का चेक भी सौंपा.
![](https://jharkhand-news.com/wp-content/uploads/2020/01/IMG-20200121-WA0018-2-1024x682.jpg)
संगठन में असुरक्षित माहौल के कारण किया सरेंडर
रांची एसएसपी अनीश गुप्ता के समक्ष गोपाल गंझू ने सरेंडर करने के बाद कहा कि संगठन में असुरक्षा के माहौल को देखते हुए और आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर उसने स्वेच्छा से समर्पण किया है. गोपाल गंझू पिछले कई महीने से लातेहार और रांची जिले की पुलिस के संपर्क में था. उसने संगठन में रहते हुए गुरुवार को रांची पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.
16 वर्ष की उम्र में बना माओवादी
गोपाल गंझू 16 वर्ष की उम्र में भाकपा माओवादी संगठन में शामिल हो गया था. भाकपा माओवादी संगठन में वह 2003 से वर्ष 2013 तक रहा. वह 2013 में भाकपा माओवादी संगठन को छोड़ कर टीपीसी में शामिल हो गया था.