पशुधन विकास योजना का लाभ योग्य लाभुकों को दें: श्री मंजूनाथ भजंत्री, उपायुक्त देवघर
देवघर। जिला अंतर्गत पशुधन विकास योजना के तहत चल रहे कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय गठित कमिटी की उपस्थिति में प्रखंड से प्राप्त लाभुकों के सूची का अनुमोदन किया गया। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समिति के उक्त अनुमोदन को यथाशीघ्र संबंधित निदेशालय एवं विभाग को प्रेषित करते हुए राज्यादेश के आलोक में योजना क्रियान्वयन हेतु ससमय कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ पात्रता रखने वाले योग्य लाभुकों को मिले, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें, ताकि पारदर्शिता के साथ एवं सुचारू रूप से मुख्यमंत्री पशुधन योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही उन्होंने इस योजना के तहत पशुपालन विभाग द्वारा बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर कुक्कड़ पालन योजना, ब्रायलर कुक्कड़ पालन योजना एवं बत्तख चूजा वितरण योजना के तहत किये गए कार्यो की वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने जनकल्याण के लिए सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के सृजन, पशु उत्पादकता में वृद्धि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ीकरण के लिए पशुधन विकास योजना का शुभारंभ किया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत गौ पालन, बकरी पालन सुकर पालन, कुक्कुट पालन एवं बत्तख पालन आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारियों से लोगों को अवगत कराएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ ले सके। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि यह योजना ग्रामीण विकास, कल्याण विभाग तथा कृषि एवं पशुपालन विभाग के कन्वर्जेन्स से झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसमें सरकार किसानों को पचास से लेकर नब्बे और शत प्रतिशत तक अनुदान दे रही है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।