गिरिडीह:ट्रक और बाइक में टक्कर,दो युवक की मौत,जेल से छूटकर दोनों घर जा रहे थे

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में बुधवार की दोपहर में सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।ये घटना गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग के नारायणपुर मोड़ के पास की है। बताया गया कि किसी सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में बंद तीन युवक जेल से छूटकर दो अलग-अलग बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान आगे चल रही बाइक को दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में सुरेश साव व मंगर महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों निमियाघाट रोशनासिंघा के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पीरटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर घटना के बारे में जानकारी देते हुए मरने वाले युवकों के साथी रेवत महतो ने बताया कि वह तीनों एक साथ जेल में बंद थे। जेल से आज ही रिहा हुए थे। लिहाजा मोहनपुर जेल से निकलकर दो बाइक पर वह अपने घर जा रहे थे। दोनों युवक एक बाइक पर सवार थे। वहीं वह खुद उनके पीछे चल रहा था। इसी बीच नारायणपुर के पास डुमरी की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। घटनास्थल पर परिवार के साथ आए लोगों में से कुछ इस हादसे की जांच की मांग कर रहे थे। इसके अलावा मरने वाले लोगों के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई।

error: Content is protected !!