गिरिडीह:पति ने पत्नी की टांगी से मारकर की हत्या,पति गिरफ्तार,एक दिन बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के गम्हरा में पति के द्वारा अपने ही पत्नी की धारदार टांगी से निर्मम हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।घटना रविवार देर रात की है।हालांकि घटना की जानकारी पुलिस को सोमवार की देर शाम को मिली जिसके बाद मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद खुखरा पुलिस एवं हरलाडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है।बताया जा रहा है कि खुखरा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात मुलिया देवी उम्र 55 वर्ष को उसके पति अर्जुन महतो ने हत्या कर दी थी।घटना के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।बेटी ननकी देवी ने बताया कि सुसराल और मायके दोनों गम्हरा गांव में ही है। सोमवार को सुबह करीब दस बजे अपने मायके गई।पिताजी और माँ को आवाज दिया।जिसके बाद पिता जी बोले अब माँ को मत बुलाओ वो मर चुकी है।उसके बाद गांव वालों को घटना की जानकारी दिया है।इधर, घटना की सूचना के बाद खुखरा थाना प्रभारी एवं हरलाडीह ओपी प्रभारी दलबल के साथ मंगलवार अहले सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया.

error: Content is protected !!