गिरिडीह:हाइवा ने साइकिल सवार छात्रा को कुचला,छात्रा की मौत…
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के देवघर रोड में देवरी थाना क्षेत्र के चतरो स्थित एसएसबी कैम्प के पास अनियंत्रित हाइवा छात्रा को कुचलते हुए पलट गया। घटना बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे की है।जानकारी के मुताबिक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गांव निवासी इस्माइल अंसारी की की पुत्री सलाउन परवीन (16 वर्ष) साइकिल से ट्यूशन पढ़ने चतरो आयी थी।बताय जाता है कि छात्रा सड़क किनारे खड़ी थी।इस दौरान तेज गति से आ रही पत्थर लदा हाइवा छात्रा को कुचलते हुए सड़क के किनारे बने कम्पाउंड को तोड़कर पलट गया।घटना के बाद एसएसबी कैम्प के जवानों के द्वारा छात्रा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के बाद छात्रा की नाजुक स्थिति को देखते हुए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा की रास्ते में मौत हो गई है।