गिरिडीह:स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त,घने कोहरे के कारण ऑटो से हुई टक्कर,बाल-बाल बचे बच्चे…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में स्कूली बच्चों ले जा रही बस का दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी,तभी खंडोली मोड़ के पास घने कोहरे के बीच एक ऑटो से टकरा गई।ऑटो विपरीत दिशा से आ रही थी, ऐसे में बस और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई।बता दें कि बस बेंगाबाद इलाके से बच्चों को लेकर बनहती गाने में स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल जा रही थी, जबकि ऑटो गिरीडीह से वापस डोमापहाड़ी गावं आ रही थी। इस टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जबकि ऑटो चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया।गनीमत रही कि स्कूल बस में सवार सभी बच्चे बाल-बाल बच गए और सभी सुरक्षित हैं।

सड़क हादसे के बाद बस चालक भाग गया और स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी।जानकारी के अनुसार, घटना स्कूल से महज ढाई किलोमीटर पहले हुई।जानकारी मिलते ही स्कूल से दूसरी बस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी बच्चों और चालक खलासी के साथ विद्यालय चली आई। इधर घायल ऑटो चालक मनोज रजक के परिजनों और ग्रामीणों ने बस चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। मनोज रजक डोमापहाड़ी गांव का रहने वाला है।

error: Content is protected !!