गिरिडीह:दूध गर्म करने के दौरान गैस सिलिंडर में लगी आग,एक दिव्यांग युवक की मौत

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह में दूध गर्म करने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लग गई।यह घटना शहर के गार्डेना गली में हुई है।जहां शनिवार की देर रात को हुई है,एक दिव्यांग की मौत गैस सिलिंडर में आग लगने के बाद झुलस कर हो गयी है।मृतक की पहचान कोडरमा जिले के सतगावां कोडरमा के खुट्टा गावं निवासी रंजीत अग्रवाल के रूप में हुई है।बताया गया कि रंजीत ओर उसकी पत्नी दोनों दिव्यांग है।

बताया जाता है कि शनिवार की रात रंजीत दूध गर्म करने के लिए गैस चालू किया था। इसी बीच अचानक गैस में आग लग गयी और रंजीत बुरी तरह से झुलस गया। घर से धुंआ निकलते देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह रंजीत को निकाला.लेकिन तब तक रंजीत बुरी तरह से झुलस गया था जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में रंजीत की मौत हो गयी।घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!