गैंगस्टर अमन साहू गिरोह का संचालक सहित दो मुख्य अपराधी गिरफ्तार,हथियार भी बरामद

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार पुलिस ने जिले में आतंक का पर्याय बनते जा रहे कुख्यात अपराधी संगठन अमन साहू गिरोह के दो मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी के पास से दो बंदूक और 11 गोलियों के अलावा कई अन्य सामान भी बरामद किए हैं।गिरफ्तार अपराधियों में निक्की यादव और दीपक उरांव शामिल हैं। दोनों लातेहार का रहने वाला है। निक्की यादव लातेहार और आसपास के इलाके में अमन साहू गिरोह का संचालन करता था।

दरअसल,जिले में इन दिनों विभिन्न अपराधी संगठनों के अपराधी भी रंगदारी वसूलने के लिए सक्रिय हो गए हैं।इसी क्रम में कुख्यात अपराधी संगठन अमन साहू गिरोह के अपराधी भी जिले में इन दिनों सक्रिय हैं।इन अपराधियों के द्वारा व्यवसाई और ठेकेदार से हथियार के बल पर रंगदारी वसूलने का काम किया जाता है।रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों के द्वारा हिंसक घटनाओं को अंजाम भी दिया जाता है।इसी बीच लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली कि लातेहार निवासी निक्की यादव,जो लगभग 5 माह पहले जेल से निकला है, वह लातेहार जिले में अमन साहू गिरोह का संचालन कर रहा है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने छापामारी कर निक्की यादव और उसके एक अन्य सहयोगी दीपक उरांव को गिरफ्तार कर लिया।

कुख्यात अपराधी है दीपक और निक्की

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि निक्की यादव और दीपक उरांव कुख्यात अपराधी है।एसपी ने कहा कि निक्की यादव पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दीपक उरांव पर पांच मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि निक्की यादव पहले कई बार जेल भी जा चुका है।यह मुख्य रूप से अमन साहू गिरोह का संचालन लातेहार और आसपास के जिलों में करता था।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कुछ दिन पहले ही लातेहार जिला मुख्यालय में एक व्यक्ति पर गोली चलाई थी।इसके अलावा मनिका में वाहन को जलाने के कांड में भी उक्त अपराधी शामिल थे।एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों का संबंध टीएसपीसी नक्सली संगठन के साथ भी रहा है।टीएसपीसी नक्सली संगठन के लिए निक्की यादव लेवी की वसूली भी करता था।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की योजना तैयार कर रही है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से जो जानकारी मिली है, उसमें एक चौंकाने वाली बात यह है कि जेल में बंद अपराधी,जेल से ही अपने संगठनों का संचालन भी करते हैं। इस मामले की जांच भी की जा रही है।

छापामारी दल में यह थे शामिल

छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी,इंस्पेक्टर कुमार गुप्ता,इंस्पेक्टर बबलू कुमार,सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार महतो, रोहित कुमार महतो,सुमित यादव, राकेश कुमार राम,राज रोशन सिन्हा,देव आनंद कुमार, सुनील टूटी,अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

error: Content is protected !!