दोस्ती में दगाबाजी: दोस्तो ने ही कि दोस्त की हत्या कर शव जंगल में छुपाया, तीन गिरफ्तार

राँची: दोस्ती शब्द जिसके लिए लिए एक दूसरे पर दोस्त जान देते है, उसे ही कुछ लोगों ने बदनाम कर दिया है। दोस्तों ने ही मिलकर दोस्त की हत्या कर दी और शव जंगल में छिपा दिया। घटना राँची के नामकुम थाना क्षेत्र की है।नामकुम थाना क्षेत्र के हुआंगहातु के रहने वाले शंकर मुंडा की हत्या उसके दोस्तों ने कर शव जंगल में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर ही मृतक का शव जंगल से बरामद किया गया। हत्या क्यो की गई इस मामले में पूछताछ की जा रही । बीते 2 फरवरी को बयांगडीह में टुसू मेला देखने गए शंकर सिंह मुंडा लापता हो गए थे। जिसकी शंकर के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत की थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि शंकर की हत्या उसके दोस्तों ने करके फेंक दिया। सोमवार को पुलिस ने पकड़े गए युवको के निशानदेही पर खोजबीन की परंतु सफलता नहीं मिली। मंगलवार को दोबारा से खोजबीन की ।जंगल से शब बरामद कर लियागया है।

error: Content is protected !!