जमीन के नाम पर 26 लाख की धोखाधड़ी, सदर थाना में 11 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज..

 

राँची।राँची के बड़गाई के रहने वाले नेयाज अहमद ने सदर थाना में 11 के विरुद्ध 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें मो. सुल्तान मियां, गुलाम मुस्तफा, मिनाज शेख, सराजुद्दीन शेख, राजू शेख, अब्दुल जिलानी, मुमताज शेख, मो. मुर्तजा अली, इम्तियाज अली, मो. सर्फुल और रगीब शेख शामिल है। इनपर आरोप है कि इन लोगो ने 15 एकड़ जमीन बिक्री करने के नाम पर 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पैसे लेने के बाद भी जमीन पर दखल नहीं दे रहे है और दबाव बनाने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!