ओयो होटल में पकड़ी गई चार युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में,पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया

डेस्क:

लखनऊ।उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में ओयो होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है,पुलिस ने इस मामले में युवक-युवती और मैनेजर समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया है।वहीं इस मामले में एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले दो सिपाहियों और चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है।सीओ ने थाना प्रभारी के साथ ओयो होटल में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की थी। होटल से चार युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। साथ ही होटल मैनेजर तथा दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जिसके बाद सभी युवतियों को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया और होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को भी लापरवाही मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह के अनुसार सीओ ने इस मामले में जांच की है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी इंचार्ज सहित दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।