Ranchi:घर में चोरी की घटना का उद्भेदन,चार चोर और चोरी का जेवर खरीदने वाला सोनार गिरफ्तार…

राँची।राजधानी राँची के बरियातू थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने एक अन्य सोना व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया है जो इनसे चोरी का समान खरीदता था।बताया जाता है।बताया जाता है कि 29 मार्च को इन आरोपियों के द्वारा बरियातू थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया था। रिवर व्यू कॉलोनी बोडेया के रहने वाले सुबोध कुमार विश्वास के घर से 29 मार्च को दिनदहाड़े ताला तोड़कर लैपटॉप,मोबाईल, नकद एवं सोने एवं चांदी का जेवरात की चोरी की गयी थी।जांच करते हुए कांड में संलिप्त अपराधी राजु टोप्पो,अंकित तिर्की,प्रशांत टोप्पो, राज टोप्पो एवं 5 चंदन सोनी को गिरफ्तार करते हुए इनके निशानदेही पर इस काण्ड में चोरी किया गया सामान मोबाईल लैपटॉप इत्यादि बरामद किया गया है।बता दें कि गिरफ्तार आरोपी संजु टोप्पो उम्र-22 वर्ष आरसंडे बोरिया अखराटोली कांके थाना का रहने वाला है, वहीं, अंकित तिर्की उम्र 18 साल तीनकोनिया बाजार बोरिया का ही रहने वाला है।प्रशांत टोप्पो बोरिया अखरा के पास का बताया जा रहा है और राज टोप्पो बोरिया तीन कोनीया नीचे टोली का रहने वाला है। इसी के साथ एक सोना व्यवसायी चंदन सोनी को भी चोरी के जेवरात करने खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!