Ranchi:बेड़ो थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए

राँची।जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए।पहली घटना बेड़ो के ब्लाक क्वार्टर के पास गुरुवार की सुबह छह बजे कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दो भाई करांजी गांव निवासी नाजिर अंसारी और साहिल अंसारी घायल हो गए। दोनों को सीएचसी लाया गया, जहां डॉ विनीता प्रसाद ने प्राथमिक उपचार किया। घायल नाजिर ने बताया कि दोनों भाई अपने गांव करांजी से राँची जा रहे थे।

दूसरी घटना बेड़ो सांई मंदिर मार्ग पर हुंटार गांव के पास पर गुरुवार की दोपहर एक बजे मारुति वैन और बाइक के बीच हुई टक्कर में तीन घायल हो गए। घायलों में बाइक सवार सालोटोली इटकी गांव निवासी सुजीत उरांव और सरसा लापुंग गांव निवासी जयराम उरांव और वैन चालक ककरिया लापुंग गांव निवासी नीरज लाल शामिल हैं। तीनों घायलों को देवगांव पंचायत के पूर्व मुखिया संतोष तिर्की और हरिहरपुर जामटोली के मुखिया सुनील कच्छप ने ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद रजक और डॉ राजीव कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सुजीत उरांव तथा जयराम उरांव को रिम्स रेफर कर दिया। घायल जयराम ने बताया वे दोनों सरसा गांव से बेड़ो आ रहे थे। वहीं मारुति चालक नीरज लाल ने बताया कि वह बेड़ो से अपने गांव ककरिया जा रहा था।

error: Content is protected !!