Ranchi:टीएसपीसी के नाम पर कंपनी से रंगदारी वसूलना चाहते थे अपराधी…पांच धराया
राँची।राजधानी राँची ओरमांझी थाना की पुलिस ने सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट में घुसकर टैंकर में आगजनी और फायरिंग करनेवाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों में सलीम अंसारी उर्फ बादल, दीपक कुमार, सद्दाम हुसैन उर्फ छोटू, लालमुनी राम उर्फ मुनीलाल और बबलू खान शामिल हैं।पकड़े गये अपराधी मुनि लाल का संबंध उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से रहा है़ वे लोग टीएसपीसी के नाम पर सड़क निर्माण कंपनी के प्रोपराइटर से रंगदारी वसूलना चाहते थे, इसलिए उन्होंने उक्त घटना काे अंजाम दिया।यह जानकारी शुक्रवार को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा व ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में दी। अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, गोलियां, नौ मोबाइल और दो बाइक जब्त किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ का लालमुनी राम उर्फ मुनीलाल, हजारीबाग का सद्दाम हुसैन व दीपक कुमार, अनगड़ा के महेशपुर का सलीम अंसारी उर्फ बादल तथा बबलू खान शामिल हैं।इन पर हजारीबाग, रामगढ़ व राँची जिला में कई कांड दर्ज हैं. उल्लेखनीय है कि 30 नवंबर की रात ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का स्थित हुटुप ओपी के समीप श्री राम इंटरप्राइजेज प्लांट में अपराधियों ने उत्पात मचाया था। चार अपराधियों ने प्लांट में घुसने के बाद पानी ढुलाई करने वाले टैंकर में सोये हुए चालक अखिलेश कुमार को उतारा और टैंकर को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया।जाते समय अपराधियों ने चालक अखिलेश कुमार का मोबाइल लूट लिया। इसके बाद फायरिंग कर गाली-गलौज करते हुए भाग निकले।मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया।